गुरदासपुरः बटाला से फतेहगढ़ चूड़ियां आ रही पंजाब रोडवेज की एक बस की गुरुवार को फतेहगढ़ चूड़ियां स्थित महाजन अस्पताल के सामने ट्रैक्टर-ट्रॉली से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बस में सवार यात्री और ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल सवार ट्रॉली और बस के बीच बुरी तरह फंस गया। स्थानीय लोगों और ट्रैक्टर चालक ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया। युवक की पहचान मजीयावाली गांव निवासी के रूप में हुई है।
हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। चश्मदीदों का आरोप है कि बस तेज रफ्तार में चल रही थी, जिससे दुर्घटना हुई। मौके पर पहुंची पंजाब पुलिस के एसआई बलजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष देखा गया। लोगों का कहना है कि रोडवेज की बसें आए दिन तेज रफ्तार से चलती हैं, जिससे इस तरह की दुर्घटनाएं होती हैं। पुलिस ने घटनास्थल से बस को कब्जे में ले लिया है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।