महिला की मौत, 2 बच्चों सहित 3 घायल
बठिंडाः थाना कैंट के समीप रिंग रोड़ पर तेज़ रफ़्तार कार ने स्कूटरी को टक्कर मार कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक मौक से फरार हो गया। हादसे में स्कूटरी चालक व्यक्ति, महिला और 2 बच्चे गंभीर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। जहां राहगीरों की मदद से सभी घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।
जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों की पहचान अश्मीत कौर (5 वर्ष) पुत्री अमनप्रीत सिंह, जयदीप (1 वर्ष) पुत्र अमनप्रीत सिंह, सुखमंदर सिंह (52 वर्ष) पुत्र गुरदेव सिंह के रूप में हुई है, जबकि मृतक महिला की पहचान मनदीप कौर (50 वर्ष) पत्नी सुखमंदर सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सभी सुशांत सिटी के रहने वाले हैं। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।