फिरोजपुरः जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गैंगस्टर से समाजसेवक बने गुरप्रीत सिंह सेक्खों को देर रात गिरफ्तार कर लिया। गुरप्रीत सेक्खों फिरोजपुर देहाती से आज़ाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें अकाली दल का समर्थन प्राप्त है। जानकारी के मुताबिक, सेक्खों की दो धर्म पत्नी भी चुनावी मुकाबले में हैं। एक जिला परिषद क्षेत्र से और दूसरी ब्लॉक समिति की चुनाव से प्रत्याशी हैं।
चुनावी माहौल गर्म होने के बीच सेक्खों की गिरफ्तारी से इलाके का राजनीतिक तापमान और बढ़ गया है। पुलिस ने उनके खिलाफ 7/51 के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इस गिरफ्तारी के बाद इलाके में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
दरअसल, गुरुद्वारा जामनी साहिब (बाजिदपुर चौक) में महा जमावड़ा शुरू हो गया। जहां लोगों ने कहा कि गुरप्रीत सिंह सेखों की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रशासन को 1 घंटे का समय दिया गया है। अगर उसे रिहा नहीं किया गया तो वह जल्द बड़ा ऐलान करेंगे। वहीं गुरप्रीत सिंह सेक्खों की बेटी गुरसहज कौर की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें वह पिता को जल्द रिहा करने की अपील कर रही है।