गुरदासपुरः दीनानगर के बाईपास के पास अधीन आते गांव में बच्चों को लेकर जा रही ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल की बस पलट गई। स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर बस से बच्चों को बाहर निकाला गया। इस घटना के दौरान बस में सवार छोटे-छोटे बच्चे बाल-बाल बच गए। वहीं बस पलटने की खबर सुनते ही बच्चों के माता-पिता के होश उड़ गए और वे तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने-अपने बच्चों का हालचाल जाना।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बस में स्कूल के बच्चे सवार थे, लेकिन अचानक बस पलट गई, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला। वहीं जब स्कूल बस के पलटने की सूचना स्कूल की प्रिंसिपल को मिली तो वे घटना स्थल पर पहुंचीं, बच्चों का हालचाल पूछा। मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मौसम खराब था और रास्ता संकरा होने के कारण बस पलटी है। उन्होंने दावा किया कि स्कूल के बच्चे पूरी तरह से ठीक-ठाक हैं।