गुरदासपुर: काहनूवन-बटाला मुख्य मार्ग पर स्थित गांव काला बड़ा के सामने तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ने से कार सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में दादी और पोते की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कार चालक गगनदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गंज गराइयां, थाना रंगढ़ नंगल ने बताया कि वह मां रूपिंदर कौर और 8 वर्षीय बेटे कुंवरदीप सिंह के साथ कार में सवार होकर शादी समारोह से गांव वापिस आ रहे थे। अड्डा पुल सुथियाली से कुछ ही दूर गांव काला बड़ा के सामने पहुंचते ही अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया। इस दौरान कार सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। हादसे में उनकी मां रूपिंदर कौर और बेटे कुंवरदीप सिंह की मौत हो गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। इस दौरान लोगों ने थाना काहनूवन की पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत इलाज के लिए सुथियाली अड्डा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। थाना काहनूवन के एएसआई रणबीर सिंह ने बताया कि मृतक रूपिंदर कौर व कुंवरदीप सिंह के शव पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिए है।