पटियालाः जिले सब डिविजन पातड़ा के अंतर्गत आने वाले कस्बा बादशाहपुर पुलिस चौकी में जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में पुलिस चौकी के साथ बने को-ऑपरेटिव सोसाइटी के कार्यालय की खिड़कियों के शीशे टूट गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों को सूचित किया गया, जिसके बाद एसएसपी पटियाला डॉ. नानक सिंह और एसपीडी योगेश शर्मा मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी भी तरह का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
प्राथमिक जांच में एसएसपी पटियाला द्वारा ग्रेनेड हमले से इंकार किया जा रहा है और अन्य पड़ताल के बाद असल तथ्य सामने लाए जाने की बात कही जा रही है। यह घटना देर रात 1 बजे के आसपास की बताई जा रही है। घटना में किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। सुबह से ही एसपीडी योगेश शर्मा और एसएसपी पटियाला डॉ. नानक सिंह पुलिस चौकी के आसपास के खेतों में सर्च कर रही है। एसएसपी ने कहा कि अभी धमाके के कारण पता नहीं चल पाए हैं। ना ही धमाके वाली जगह क्लियर हो पाई है, इस मामले में अभी जांच की जा रही है।