फिरोजपुरः जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक को लव मैरिज कराना महंगा पड़ गया। आरोप है कि शादी से नाराज़ लड़की के परिवार के सदस्यों ने रास्ते में युवक को घेरकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई है। घटना गांव कमाले वाला की है। मामले की जानकारी देते हुए जसविंदर सिंह ने बताया कि उसने लव मैरिज करवाई थी।
आज वह काम से वापस अपने घर जा रहा था, इस दौरान लड़की के परिवार वालों ने लव मैरिज की रंजिश को लेकर उसे रास्ते में रोक लिया और उस पर किरच व किरपाणों से हमला कर दिया। इस हमले में उसे गंभीर चोटें आई हैं। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पीड़ित युवक ने मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दे दी है। वहीं पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार ने मांग की है कि उसे इंसाफ दिया जाए और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
दूसरी ओर, एसपी डी मनजीत सिंह ने बताया कि कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना फिर से दिखाती है कि आज भी समाज में लव मैरिज को लेकर लोगों की सोच कितनी पिछड़ी हुई है, जिस कारण नौजवानों को अपनी जिंदगी तक खतरे में पड़नी पड़ती है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।