मोगाः जिले के कस्बा कोट ईसे खां में रेत को लेकर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान रेत से भरी 2 ट्रैक्टर ट्रॉली और पीछे आ रही फॉर्च्यूनर को कब्जे में लिया है। मामले की जानकारी देते हुए गुरविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि चौक कोट इसे खां में नाकाबंदी के दौरान रेत से भरी 2 ट्रैक्टर ट्रालियों को रोककर जांच की गई। जांच के दौरान पाया गया कि एक पर्ची पर 2 ट्रालियां रेत की भरकर जा रही थी।
वहीं 2 ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ पीछे आ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। फिलहाल मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि एक पर्ची पर 2 रेत की ट्रालियां ले जाकर सरकारी खजाने को चूना लगाया जा रहा था। लेकिन उक्त ट्रैक्टर ट्राली चालकों को हिरासत में लेकर उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है।