फिरोजपुरः पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। पूर्व सांसद और अकाली दल अमृतसर के प्रधान सिमरजीत सिंह मान ने पाकिस्तान के खिलाफ केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। सिमरजीत मान ने केंद्र के कदमों को गलत बताते हुए कहा है कि केंद्र सरकार पहले यह सबूत दें कि पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। बिना किसी सबूत के ही पाकिस्तान को बदनाम करना केंद्र सरकार की साजिश है।
उन्होंने इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र को भी पत्र लिखा है और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। सिमरजीत सिंह मान पाकिस्तान के पक्ष में खुलकर खड़े हैं और कहा कि बिना सबूत पाकिस्तान पर आरोप लगाना गलत है। उन्होंने आरोप लगाए है कि पहलगाम हमला देश की सुरक्षा एजेंसियों की नाकामियों का हिस्सा है। इतना बड़ा नरसंहार हो गया और खुफिया एजेंसियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। इससे साफ पता चलता है कि इसके पीछे सुरक्षा एजेंसियों की चूक है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भी एक परमाणु शक्तिशाली देश है और भारत भी एक परमाणु शक्तिशाली देश है। अगर युद्ध की स्थिति बनती है या युद्ध हो जाता है तो दोनों देशों को भारी नुकसान होगा। इसलिए केंद्र सरकार को एजेंसियों की विफलता मानते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिए। अगर पाकिस्तान के खिलाफ कोई सबूत है तो केंद्र सरकार सामने रखे कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। बेवजह पाकिस्तान को बदनाम न किया जाए।