बटालाः कांग्रेस के सीनियर वाइस प्रधान गौतम सेठ की दुकान पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। अज्ञात व्यक्ति की ओर जलंधर रोड बटाला पर स्थित सेठ टेलीकॉम फायरिंग की गई। गोलियां दुकान के गेट पर लगे शीशे में जा लगी। फिलाहल किसी भी तरह का कोई जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। गौतम सेठ के अनुसार पिछले दिनों से लगातार गैंगस्टरों की धमकियां मिल रही थीं। FIR भी दर्ज करवाई गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसका नतीजा है कि आज दुकान पर गोलियां चली है।
उन्होंने बताया कि जिस जगह पर गोली लगी है वहां अक्सर एक लड़का बैठा रहता है। पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया है। दूसरी तरफ DSP सिटी संजीव कुमार ने कहा कि गोली चलने की सूचना मिली थी, आकर देखा तो शोरूम का शीशा टूटा हुआ था। उन्हें पहले भी धमकियां मिलती रही हैं। फिलहाल पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है।