लुधियायाः बीजेपी काउंसलरों के खिलाफ FIR दर्ज करने का मामला सामने आया है। यह FIR मेयर इंदरजीत कौर के साथ बदतमीजी और काम में बाधा डालने के आरोप में की गई है। मेयर की शिकायत पर थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस ने FIR दर्ज की है। FIR में कुलवंत सिंह कांती, विशाल गुलाटी, जतिंदर गोरयन, मुकेश खत्री और गौरवजीत गोरा का नाम हैं। जबकि, 20 लोग अज्ञात हैं। इनके खिलाफ धारा 221, 132, 125(4), 351(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया है। SHO बिक्रमजीत सिंह ने कहा कि पार्षदों के खिलाफ जो मामला दर्ज हुआ है, उसमें जल्द ही गिरफ्तारियां डाली जाएंगी।
बतादें कि पिछले शुक्रवार बीजेपी के काउंसलरों का दल मेयर से मिलने गया था, कामों को लेकर कार्यालय में हंगामा हुआ था। लुधियाना के नगर निगम जोन डी कार्यालय में मेयर इंदरजीत कौर से मिलने पहुंचे भाजपा के काउंसलरों की बहस के बाद झगड़ा हो गया। बताया गया कि इलाके में बारिश के कारण आ रही परेशानियों को लेकर भाजपा के काउंसलर अपने वरिष्ठ नेतृत्व में मेयर से मिलने गए थे, लेकिन वहां इलाके से संबंधित समस्याओं को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान मेयर इंदरजीत कौर के गनमैनों ने उन काउंसलरों को गेट से बाहर निकालने का प्रयास किया, जिसके दौरान धक्का-मुक्की हो गई। वहीं काउंसलरों ने भाजपा नेता अनिल सरीन और जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान की अगुवाई में गेट के सामने ही धरना दे दिया था।