फाजिल्काः भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर और उसके उल्लंघन के बीच पंजाब के कई जिलों में ब्लैकआउट घोषित किया गया। बीते दिन प्रशासन ने बाजार साढ़े 7 बजे बंद कर करने के आदेश दिए। हालांकि, रविवार को बाजार 2 बजे के बाद ही बंद हो जाते हैं, लेकिन जो भी दुकान 7:30 बजे के बाद खुली रहती है उनको बंद करने की आदेश दिए गए।
देर रात भले ही बॉर्डर पर शांति रही, लेकिन गांव मुठियावल्ली में 51 मिमी मोर्टार का खाली शेल मिला है। इस बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी फाजिल्का के वरिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि इस समय भारत और पाकिस्तान में तनाव की स्थिति बनी हुई है। लेकिन बरामद हुई मोर्टार का वर्तमान हालात से कोई संबंध नहीं लगता। जांच के बाद यदि और कोई तथ्य सामने आते हैं तो वे साझा किए जाएंगे।