मोगाः कोटकपूरा बाईपास पर उस समय बहुत बड़ा हंगामा हो गया, जब सुखविंदर सिंह नाम का युवक 66 केवी बिजली की तारों के खंभे पर चढ़ गया और अपने छोटे भाई के लिए इंसाफ की मांग करने लगा। बता दें कि कुछ दिन पहले बाईपास पर एक घर में चोरी हुई थी और चोरी की घटना पुलिस को बताई तो पुलिस ने 5 अगस्त को सुखविंदर सिंह के छोटे भाई बबलजीत सिंह को चोरी करने के मामले में जांच के लिए हिरासत में लिया था। वहीं परिवार का कहना था कि इस चोरी में बबल का कोई हाथ नहीं है और न ही कही बबल सीसीटीवी में आया, उसे नाजायज तौर पर पुलिस ने हिरासत में रखा है मारपीट की।
वहीं परिवार ने एसएसपी को शिकायत भी दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि पैसे की मांग की जा रही है। जब परिवार को कही से भी इंसाफ न मिलता दिखाई दिया तो इंसाफ लेने के लिए बबल का बड़ा भाई सुखविंदर 70 फीट ऊंचे 66 केवी बिजली की तारों के खंभे पर चढ़ गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं डीएसपी गुरप्रीत सिंह ने पहले सुखविंदर के भाई बबल को रिहा करवाया और फिर उसके बयान लेकर सुखविंदर को करीब दो घंटे के बाद नीचे उतारा और मामला शांत किया। डीएसपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि बयान ले लिए गए है। कार्रवाई के बाद जो भी आरोपी पाया जाता है उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।