मोगाः जिले में आज सुबह-सुबह ईडी की टीम ने किसान नेता के घर पर रेड की। मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने सुबह 5.30 बजे यह रेड की है। यह कार्रवाई बीकेयू के किसान नेता सुख गिल तोतेवाला के घर पर की गई है। हालांकि ईडी की रेड के दौरान सुख गिल तोतेवाला घर पर मौजूद नहीं थे।
जिसके बाद ईडी की टीम ने सुख गिल के परिवार से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ने किसान नेता के साथ फोन पर बात की। सुख गिल ने बताया कि वह इस समय चंडीगढ़ में मौजूद है। जिसके बाद ईडी की टीम परिवार से पूछताछ करके वापिस लौट गई।