बनूर: नेशनल हाईवे पर स्थित ज्ञान सागर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पर मंगलवार सुबह ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम द्वारा छापा मारा गया है। जब अस्पताल प्रबंधन को ईडी की टीम के आने की भनक लगी, तो अधिकारी वहां से गायब हो गए। टीम ने अस्पताल के कार्यालय में प्रवेश कर सभी रिकॉर्ड अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, यह टीम सुबह लगभग 9:30 बजे अस्पताल में हरियाणा नंबर की दो गाड़ियों में सवार होकर पहुंची।
टीम ने अस्पताल का रिकॉर्ड अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और इस छापे के बारे में प्रबंधकों को पता लगने पर वे अस्पताल से रफूचक्कर हो गए। इस टीम में 8 से 10 सदस्य शामिल हैं, जो कि खबर लिखे जाने तक रिकॉर्ड की जांच कर रहे थे। अस्पताल में मीडिया के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है और हर व्यक्ति को पूछताछ के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि ज्ञान सागर अस्पताल पहले भी विवादों में घिर चुका है, जिसके बाद अस्पताल और इसके मेडिकल कॉलेज बंद कर दिए गए थे।
उस समय इस अस्पताल में पढ़ाई कर रहे मेडिकल छात्रों को दूसरे कॉलेजों में शिफ्ट किया गया था। अब यह अस्पताल और मेडिकल कॉलेज फिर से चालू हो गया है। अब एक बार फिर इस अस्पताल में ईडी की टीम द्वारा की गई छापेमारी से अस्पताल फिर से विवादों में घिरता नजर आ रहा है। खबर लिखे जाने तक अस्पताल के रिकॉर्ड की जांच जारी थी और टीम द्वारा जांच पूरी होने के बाद ही कुछ बताने की बात कही जा रही है।