मोगाः पंजाब में प्रशासन द्वारा सरकारी अस्पतालों के समय में बदलाव किया गया। दरअसल, पंजाब में बढ़ रही गर्मी को ध्यान में रखते हुए समय में बदलाव किया गया है। प्रशासन का कहना है कि बढ़ रही गर्मी के मरीजों की सेहत का ध्यान रखते हुए सरकारी अस्पतालों के समय में तब्दीली की गई है। जिसके चलते अब सरकारी अस्पतालों का समय 16 अप्रैल से सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया, वहीं एमरजेंसी पहले की तरह 24 घंटे ही जारी रहेगी।
सीएमओ प्रदीप ने बताया कि जैसे पिछले दिनों डेराबसी ओर गुरदासपुर के अस्पताल में गुंडागर्दी की घटनाएं सामने आई है। उसी को देखते हुए अस्पताल में पहले से ही मरीजों के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए है। उन्होंने कह कि अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है और सिक्योरिटी गार्ड व अस्पताल के पास लगते थाने के पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर घटनाओं से बचने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए है। वहीं गर्मी को लेकर पानी और मरीजों के बैठने के लिए प्रबंध किए गए। दवाईयों के लिए ओआरएस के पैकेट मुफ्त मुहैया करवाए जा रहे है।