होशियारपुरः होशियारपुर-चंडीगढ़ मार्ग पर स्थित गांव रामपुर कॉलोनी में एक ई-रिक्शा चालक द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर एक निजी स्कूल बस चालक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद बस चालक ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित चरणजीत सिंह पुत्र महिंदर लाल निवासी बूथगढ़ ने बताया कि 22 अप्रैल को वह छुट्टियों के बाद अपने बच्चों को बस में घर छोड़ने जा रहा था और जब वह छोटा बजवाड़ा के पास पहुंचा तो एक ई-रिक्शा चालक ने बिना कुछ कहे उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और बस पर ईंटों से हमला करने की भी कोशिश की। उन्होंने बताया कि अगली सुबह जब वह स्कूली बच्चों के साथ स्कूल पहुंचा तो ई-रिक्शा चालक अपने करीब 25 साथियों के साथ स्कूल में घुस आया और मेरे साथ मारपीट करने लगा, जहां से मैने भागकर अपनी जान बचाई।
चरणजीत सिंह ने बताया कि इसके बाद जब वह स्कूल कार्यालय में बैठकर उक्त व्यक्तियों से बात कर रहा था तो उन्होंने कार्यालय के अंदर ही उसके साथ दोबारा मारपीट शुरू कर दी और यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। इस पूरी घटना के बाद स्कूल बस ऑपरेटर्स यूनियन के अध्यक्ष सुखमन धालीवाल के नेतृत्व में एसएसपी संदीप कुमार व मलित से मुलाकात की। बस चालकों ने सदर थाना पुलिस में मामला दर्ज कर न्याय और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
उधर, मामले की जांच कर रहे सदर थाने के एएसआई सेवा दास का कहना है कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर बस चालक हरिंदर सिंह, हरमिंदर सिंह हैप्पी, सतिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, जसविंदर सिंह, अमरजीत सिंह, रमनजीत सिंह, तलविंदर सिंह लाडी, सुरेश कुमार सहित बड़ी संख्या में स्कूल बस चालक मौजूद थे।