गुरदासपुरः पंजाब में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। वहीं दीनानगर इलाके के पंडोरी के पास गद्दी नाले में पानी ओवरफ्लो हो रहा है। जिसके कारण इस नाले के पास बने कई गांवों को जोड़ने वाले पुल के ऊपर अब पानी बहने लगा है। पानी के ओवरफ्लो होने की वजह से इस पुल के पार बसे करीब 5 गांव – नडाला, दलेरपुर, खेड़ा, चैचिया, टांडा आदि के लोगों का अपने गांव जाने का रास्ता बंद हो गया है।
लोग अपनी जान को खतरे में डालकर इस पुल को बड़ी मुश्किल से पार कर रहे हैं। इसके आस-पास के कई गांवों के खेतों में पानी भर गया है, जिससे इन गांवों के लोगों को अपनी फसल खराब होने का डर सताए हुए है। इस मौके पर इलाके के निवासी मुलख राज, पूर्व सरपंच और गांव के निवासी रमेश कुमार ने कहा कि नाले में ज्यादा पानी आने से फसलें खराब हो रही हैं और वह अपने घरों तक नहीं जा पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कई सरकारें आईं लेकिन किसी ने भी हमारे इस मसले का समाधान नहीं किया। लोगों का आरोप है कि नहरी विभाग ने नाले की सफाई नहीं करवाई। अगर नाले की सफाई करवाई जाती तो उन्हें इस तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने बताया कि वह अपने खर्चे पर मशीन लगवा कर नाले से जड़ी-बूटी निकाल रहे हैं। लोगों का कहना हैकि अभी तक कोई अधिकारी उनकी शिकायत सुनने नहीं आया है।