आरोपी पुलिस कर्मी BJP कार्यकारी प्रधान अश्वनी शर्मा के साथ कर रहा था ड्यूटी
गुरदासपुरः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत दीनानगर पुलिस ने 262 ग्राम हेरोइन के साथ साथ 1.50 लाख की ड्रग मनी सहित पुलिस कर्मी और उसके साथी गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गुज्जर असमीनदिन पुत्र मुरीद्दीन निवासी पंडोरी जिला कठुआ जम्मू-कश्मीर और पुलिस कर्मचारी अभयजीत पुत्र अश्वनी कुमार निवासी पखड़ी जंडियाल थाना नारोट पठानकोट के रूप में हुई है।
जांच में सामने आया है कि पुलिस कर्मचारी अभयजीत नशा करने का आदी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी इस समय भाजपा के कार्यकारी पंजाब प्रधान अश्वनी शर्मा के साथ ड्यूटी कर रहा था। आरोपी कल ड्यूटी से बहाना बनाकर गुज्जर असमीनदीन के साथ नशा करने चला गया। पुलिस ने रास्ते में दोनों को गाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया। प्रेस वार्ता करते हुए डीएसपी रजिंदर मनहास ने बताया कि दोनों आरोपियो से पूछताछ की जा रही है। बातचीत के दौरान डीएसपी ने बताया कि गांव बऱियार के पास नाकाबंदी के दौरान स्विफ्ट कार नंबर PB35AK5803 को रोककर तालाशी ली गई।
कार में आरोपियों के कब्जे से 262 ग्राम हेरोइन और डेढ़ लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है। उन्होंंने कहा कि इनसे गहनता से पूछताछ जारी है। पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। डीएसपी ने कहा कि इन तस्करों द्वारा बड़े नशा तस्करों को पकड़ना आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई वयुद्ध नशियों के विरुद्ध चल रहे एसएसपी आदित्य की अगुवाई में हो रहे ऑपरेशन का हिस्सा है, आने वाले दिनों में बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।