मोगाः पंजाब में विदेश भेजने के नाम पर एजेंटों द्वारा भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। वहीं ताजा मामला निहाल सिंह वाला से सामने आया है। जहां निहाल सिंह वाला के पूर्व कांग्रेस नेता इंदर जीत जोली ने अपने परिवार की कैनेडा में पीआर करवाने के लिए ड्रीम इमिग्रेशन कंसल्टेंट (ड्रीम बिल्डर्स इमिग्रेशन) के कर्मियों को एक करोड़ 86 लाख रुपए दिए थे। लेकिन ड्रीम इमिग्रेशन की ओर से ना तो वीजा लगवाया गया और ना ही पैसे वापिस किए गए। जिसके बाद पीड़ित ने घटना की शिकाय पुलिस थाने दर्ज करवाई।
वहीं पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि पूर्व कांग्रेसी नेता इंदर जीत गर्ग ने पुलिस को ड्रीम बिल्डर्स इमिग्रेशन के खिलाफ शिकायत दी थी। पीड़ित ने कहा कि उसने बेटे अभिनव, पुत्रवधू सोनल जिंदल और उनके 2 बच्चे सांवनि गर्ग ओर नीतियां गर्ग को कैनेडा में पीआर दिलवाने के लिए उसने ड्रीम बिल्डर्स इमिग्रेशन से बातचीत की थी।
जिसके बाद इमिग्रेशन के मालिक नवजोत बरार ने उनसे कहा कि वह फैमिली को वहां पर बिजनेस करने के लिए पीआर करवा देगा और इसके लिए 1 करोड़ 86 लाख रुपए लगेंगे। वही इंदर जीत ने अपनी फर्म के अकाउंट से अलग-अलग समय में चेक द्वारा उसको पेमेंट दी थी। पीड़ित ने आरोप लगाए कि कई बार दफ्तर के चक्कर लगाने पर ना तो ड्रीम बिल्डर्स इमिग्रेशन के कर्मियों द्वार उनका ना तो वीजा लगवा कर दिया गया और ना ही उनके पैसे वापिस किए।
वहीं इस मामले की एसएसपी ने गहनता से जांच की और उसके बाद पुलिस ने ड्रीम बिल्डर्स के मालिक नवजोत बरार, नवजोत बरार के पिता कुलदीप सिंह और पत्नी प्रीतपाल कौर पर अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। वहीं पुलिस ने नवजोत बरार को गिरफ्तार करके आगे की कारवाई शुरू कर दी हैं। जबकि अन्य दोनों आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं डीएसपी अनवर अली ने बात की इंद्रजीत गर्ग के साथ एक करोड़ 86 लाख की विदेश भेजने के नाम पर ठगी हुई है। जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका हैय़