मोगाः आवारा कुत्तों द्वारा बच्चों को काटने के मामले बढ़ते जा रहे है। आज मोगा के सरकारी अस्पताल में एक ओर मामला आया है। जिसमें डेढ़ साल के बच्चे को आवारा कुत्ते ने काट लिया। घटना फिरोजपुर के कस्बा तलवंडी भाई की है। वही मोगा सरकारी अस्पताल के डाक्टरों ने बच्चे को फरीदकोट रेफर कर दिया है।
बच्चे के पिता ने बताया कि वह तलवंडी भाई जिला फिरोजपुर के रहने वाले है।उनके डेढ़ साल के बच्चे को आवारा कुत्ते ने काट लिया। मोगा के सरकारी हस्पताल के डाक्टरों ने फर्स्ट एड देकर हम को फरीदकोट ले जाने के लिए बोला है बच्चे के काफी गहरे घाव हैं। मोगा के सरकारी अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डाक्टर रजनी ने बताया कि उनके पास तलवंडी भाई से एक बच्चे के डॉग बाइट का केस आया है। फर्स्ट एड दे दिया है थर्ड डिग्री बाइट केस हैं और बच्चे को प्लास्टर सर्जरी की जरूरत है।