गुरदासपुरः शहर के वार्ड नंबर 11 में काहनुवान रोड पर पड़ने वाले मोहल्ला शिव नगर में नाला बंद होने की वजह से लोगों के घरों के सामने गंदा पानी जमा होने का मामला सामने आया है। जिससे इलाके के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि नाले का पानी गली में जमा होने से कीड़े-मकौड़े फिर रहे हैं और पानी उनके घरों में आ रहा है। जिससे लोगों में बीमारी फैलने का डर है।
हालांकि, मोहल्ला वासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार संबंधित विभाग को सूचित किया है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला। वहीं वार्ड के कौंसलर अशोक भुट्टो का कहना है कि शहर का मुख्य निकासी नाला निर्माणाधीन होने की वजह से यह समस्या पैदा हो रही है। उन्होंने कई बार प्रशासन से कहा कि शिव नगर के नाले का पानी किसी दूसरी दिशा में निकाला जाए, लेकिन उनकी मांग की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। यदि इस समस्या का जल्द प्रशासन समाधान नहीं करता तो वे स्वयं जेसीबी लेकर शिव नगर मोहल्ले के नाले की निकासी किसी दूसरी दिशा में कराएंगे।
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मोहल्ले का मुख्य नाला लंबे समय से बंद पड़ा है। जिससे गंदे पानी की निकासी न होने से घरों में पानी जमा हो गया है। यह समस्या पिछले दो महीनों से चल रही है। निकासी का उचित प्रबंध न होने से पूरे मोहल्ले में बदबू फैल गई है, बच्चे बीमार हो रहे हैं। उनके इलाके का पानी का स्तर नीचा होने के कारण पूरे शहर का गंदा पानी उनके इलाके में जमा हो जाता है। बारिश के दौरान स्थिति और भी बदतर हो जाती है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद और काउंसलर को इस समस्या के बारे में कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।