गुरदासपुरः जिले में रावी नदी के बढ़ते जलस्तर ने भारी तबाही मचाई है। हाल ही में आई बाढ़ के चलते नदी के आसपास के लगभग 15 से 16 किलोमीटर क्षेत्र में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। नदी के कहर के कारण धुसी बांध में 14 स्थानों पर गंभीर दरारें आ गईं, जिससे पानी ग्रामीण इलाकों में घुस गया।
लगभग 200 से अधिक गांवों की संपर्क पुलियां टूट चुकी हैं, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। इसके अलावा, बाढ़ ने सड़क मार्गों और पुलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। प्रशासन इस आपदा से निपटने के लिए दिन-रात जुटा हुआ है।
एडीसी गुरदासपुर हरजिंदर सिंह बेदी ने बताया कि प्रशासन की टीमें मौके पर तैनात हैं। हमारी प्राथमिकता इन दरारों को जल्द से जल्द भरकर गांवों को सुरक्षित करना है। कई सामाजिक संगठन भी इस काम में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। स्थानीय नागरिकों और स्वयंसेवकों की मदद से बांध की मरम्मत और राहत कार्य लगातार जारी हैं। प्रशासन का दावा है कि हालात पर जल्द काबू पा लिया जाएगा।