फिरोजपुरः इमिग्रेशन मालिक पर गत दिन लुटेरों की ओर से हमला करने का मामला सामने आया था। मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। इमिग्रेशन मालिक राहुल कक्कड़ ने पुलिस को बयान दिया था कि मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने उन पर हमला किया और उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया। इस घटना से राहुल कक्कड़ का परिवार सदमे में है और शहरवासियों में दहशत का माहौल है।
एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि राहुल कक्कड़ ने खुद उन्हें फोन कर गोली मारने की सूचना दी थी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। इसके बाद अस्पताल जाकर राहुल कक्कड़ से बात भी की गई। एसएसपी ने बताया कि मामले में पुलिस की ओर से गहन जांच के बाद पता चला कि राहुल कक्कड़ पर हमला नहीं हुआ था उसने खुद को गोली मारकर घायल किया था। राहुल की ओर से हमले का नाटक रचा गया था।
उन्होंने बताया कि राहुल कक्कड़ का इमिग्रेशन सेंटर है और वह मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को लेकर वह परेशान में था। उन्होंने बताया कि पुलिस को घुमराह करने व अन्य मामले में राहुल कक्कड़ के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि राहुल कक्कड़ की इस हरकत से पुलिस का काफी समय बर्बाद हुआ है और आम लोगों में भय और दहशत का माहौल पैदा हुआ है, जिसके लिए राहुल कक्कड़ पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।