होशियारपुरः चिंतपूर्णी मार्ग पर स्थित न्यू वीना वैली में लूट की वारदात का मामला सामने आया है। जहां तीन नाकाबपोश लुटेरों ने एक व्यक्ति से लूट की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहे। घटना करीब शाम साढ़े 5 बजे की बताई जा रही है। मामले संबंधी जानकारी देते बलविंदर सिंह ने बताया कि वह वेरका मिल्क प्लांट में काम करता है। शाम को ड्यूटी खत्म कर घर की ओर जा रहा था कि रास्ते में 3 युवक खड़े थे, जिन्होंने उन्हें रुकने का इशारा किया, जब उसने बाइक स्लो किया तो उन्होंने हमला कर दिया। इतने में वहां से गुजर रहे ट्रैक्टर सवार नौजवान ने जब उक्त हमलावरों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की, तो वे अपना मोटरसाइकिल छोड़कर वहां से फरार हो गए।
बलविंदर सिंह ने बताया कि मौके पर जांच की तो पास में ही झाड़ियों में एक बेसबाल और प्लास्टिक की पाइप भी मिली है। उन्होंने बताया कि अगर ट्रैक्टर चालक वहां न होता तो उसका काफी नुक्सान हो सकता था। लेकिन किसी भी तरह की कोई लूट नहीं हो पाई। जिसके बाद उन्होंने मौके पर पुलिस को सूचित कर शिकायत दर्ज करवा दी है। वहीं आरोपियों के बाइक की जांच की तो पता चला कि उसका बिना नंबर प्लेट का पहले भी चालान हो चुका है। लुटेरे फरार चल रहे है। बलविंदर ने बताया कि उसकी किसी के साथ कोई रंजिश नहीं है। उसके परिवार में बच्चे और पत्नी है। जिस तरह से उस पर हमला हुआ है उससे अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। जिसके चलते पुलिस जल्द से जल्द इन लुटेरों को पकड़ कर सामने लाए और उसे इंसाफ दिलाया जाए।