मोगाः जिले के बोहना रोड पर गंदे पानी के नाले से युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। युवक का शव मिलने से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने समाज सेवा सोसाइटी के सहयोग से शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया है।
दूसरी ओर घटना को लेकर थाना फोकल पॉइंट चौकी के इंचार्ज अवि बांसल ने बताया कि उन्हें जब घटना की सूचना मिली तो वह तुरंत फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। मृतक की पहचान नहीं हुई है। जिसके कारण समाज सेवा सोसाइटी के सहयोग से लाश को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चुरी में 72 घंटों के लिए पहचान के लिए रखवा दिया है और पुलिस द्वारा इसकी पहचान के लिए पोस्टर भी लगाए जा रहे है।