मोगाः जिले के गांव माहला कला के गंदे नाले के पास से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। दरअसल, युवक की पेड़ से लटकती हुई लाश मिली है। घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। लोगों ने घटना की सूचना समाज सेवा सोसायटी और पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समाज सेवा सोसाइटी की सहायता से पेड़ से उतारकर शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चुरी में रखवाया।
जांच अधिकारी गुरप्रीत सिंह का कहना है कि मृतक की पहचान नहीं हुई है। मृतक की पहचान को लेकर 72 घंटों के लिए शव को मुर्दा घर में रखवाया गया है। युवक की लाश से काफी बदबू आ रही थी और कीड़े पड़े हुए थे। पुलिस का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि युवक की मौत कुछ दिन पहले हुई है। आज लोगों को मृतक के बारे में पता चला है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।