मोहालीः पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा द्वारा 50 ग्रेनेड होने के बयान ने तूल पकड़ लिया है। दरअसल, बाजवा ने बयान दिया था कि पंजाब में 50 में से 18 ग्रेनेड चल चुके है और 38 चलने बाकी है। इस मामले को लेकर स्टेट साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने बाजवा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है। हालांकि उसे जनतक नहीं किया गया। पुलिस ने बाजवा के खिलाफ बीएनएस की धारा 197 (1) (डी) और 353 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस ने उन्हें आज दोपहर 12 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए।
इसके बाद बाजवा के वकीलों ने मोहाली पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। साथ ही कहा कि वह आज पेश नहीं हो सकते। ऐसे में उन्हें एक दिन का समय दिया जाए। वहीं, अधिकारियों ने इस पर सहमति जताई। वहीं, अब उन्हें कल दोपहर 2 बजे बुलाया गया है। इसके बाद बाजवा ने इस मामले में जिला अदालत का दरवाजा खटखटाया है। साथ ही एफआईआर की कॉपी मुहैया कराने की मांग की गई। अदालत ने पुलिस को मौखिक निर्देश दिए हैं कि एफआईआर की कॉपी ऑनलाइन की जाए। जबकि एफआईआर भी लिखित में बाजवा या उनके वकीलों को मुहैया करवाई जाए। ताकि वह अपने खिलाफ दर्ज मामले पर कार्रवाई कर सकें।
हालांकि कोर्ट बंद था, लेकिन जल्द ही एफआईआर उन्हें मुहैया करवा दी जाएगी। दूसरी तरफ, कांग्रेस पार्टी के विधायक और सांसद बाजवा के समर्थन में उतर आए हैं। कई जिलों में विरोध प्रदर्शन हुए हैं। कांग्रेस ने सरकार की इस कार्रवाई को गलत बताया है। कांग्रेस ने कल सुबह 10 बजे चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम और गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सरकार को घेरते हुए पूछा कि क्या लॉरेंस का जेल के अंदर से लाइव इंटरव्यू लिया गया था। क्या उस चैनल के एंकर से इस संबंध में सोर्स पूछा गया था?