मोगाः कस्बा बाघापुराना से खरीदारी कर मोटरसाइकिल पर घर वापिस जा रहे दंपति पर हमलावरों ने गांव संगतपुरा के पास तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर जख्मी हो गए। घायल दंपति को इलाज के लिए मोगा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़ित मनप्रीत कौर ने बताया कि जब वह बाघा पुराना में कपड़े खरीदकर वापिस अपने गांव जाने लगे तो कुछ लोगों ने पीछा करना शुरू कर दिया। रास्ते में चानूआना के पास तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें पति गंभीर जख्मी हो गए। उन्होंने कहा कि हमला करने वाले उनके ही गांव के कुछ लोग है।
वहीं थाना समालसर के प्रभारी जसवरिंद्र सिंह ने कहा कि शॉपिंग करके आ रहे हैं दंपित के बयानों पर 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हमले की एक सीसीटीवी भी सामने आई है। जिसकी हम जांच कर रहे हैं, हमला करने वाले आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।