अमृतसरः जिले में एक बार फिर से कानून व्यवस्था की बिगड़ी नजर आ रही है। आए दिन गोलीबारी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर से अमृतसर थाना गेट हकीमां के इलाके से सामने आया है, जहां देर रात व्यक्ति पत्नी के साथ बाजार से सामान लेकर आ रहा था। इस दौरान कुछ युवाओं ने घेरकर गोली मारी और उसे बुरी तरह जख्मी किया। जिसके बाद जख्मी युवक को अमृतसर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहां जख्मी युवक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उसकी सैलून की दुकान है और उसकी दुकान पर 10 युवक कटिंग कराने आते हैं, जिसे लेकर कुछ युवाओं ने उस पर हमला कर दिया और कहा कि वह युवक उनकी दुकान पर क्यों आता है। इस दौरान जख्मी युवक की पत्नी ने कहा कि वे बाजार से सामान लेकर अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में कुछ युवाओं ने घेरकर उसके पति की पिटाई शुरू कर दी और गोली मार दी।
इसके साथ ही जख्मी हुए व्यक्ति की पत्नी ने रो-रोकर इंसाफ की गुहार लगाई और सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। दूसरी तरफ, अमृतसर सिविल अस्पताल में मौजूद पुलिस अधिकारियों से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि थाना गेट के इलाके में संदीप सिंह नामक युवक के पैर में गोली लगी है। और इस संबंध में उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी सूचित कर दिया है तथा पुलिस कानून के मुताबिक कार्रवाई कर रही है।