मोहालीः मटोर में मोमोस बेचने का मामला एक बार फिर गरमा गया, जब एक महिला ने मोमोस की रेहड़ी लगाने आए नेपाली युवकों पर कुत्तों का मांस और गली-सड़ियों सब्जियों से बने मोमोस खिलाने के आरोप लगाए। महिला ने कहा कि पिछली दिनी मटोर में कुत्ते का मांस से बने मोमोस बेचने पर सेहत विभाग ने कार्रवाई करते कई सैंपल लिए थे।
अभी मामला शांत नहीं हुआ था कि ये लोग फिर से 15 दिन के बाद उसी 67-सेक्टर में रेहड़ियां लेकर मोमोस बेचने पहुंच गए। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते ये लोग फिर से रेहड़ियां लेकर पहुंच गए है। मामले का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। महिला ने प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है।