गुरदासपुरः जिले में क्राइम की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है। दरअसल, थाना पुराना शाला पुलिस ने पाकिस्तान में बैठे बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा की ओर से पंजाब में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए भेजी गई हथियारों की खेप बरामद की। पड़के गए हथियारों में 2 एके-47, 16 जिंदा रौंद, दो मैगजीन और 2 पी-86 हेंड ग्रेनेड शामिल हैं।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बरामद खेप को पाकिस्तानी एजेंसियों और हरविंदर उर्फ रिंदा द्वारा पंजाब में कई स्थानों पर हमले करने की पूर्व नियोजित योजना के तहत भारत में भेजा गया था, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक शांति को बाधित करना था। विस्फोटक अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत गुरदासपुर के पुराना शाला थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई है। बरामद हथियारों की खेप में शामिल रिंदा के गुर्गों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आगे की जांच जारी है।