लुधियानाः जगराओ के मल्ला गांव में पंजाब रोडवेज के बस कंडक्टर को पीटने की घटना सामने आई है। जहां टिकट काटने को लेकर लड़के के साथ कंडक्टर का विवाद हो गया। इस मामले को लेकर लड़के के युवकों को घटनास्थल पर बुला लिया और कंडक्टर की पिटाई करनी शुरू कर दी। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि लड़के ने बैग फाड़कर उसमें से 7500 रुपए निकाल लिए। इस दौरान पगड़ी उतारने के भी कंड़क्टर ने आरोप लगाए है। घटना की शिकायत पीड़ित ने थाना हठूर की पुलिस को दी। वहीं पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर लड़की समेत 6 आरोपियों पर धारा 115 (2), 126 (2), 221, 132, 351 (1), 351 (3), 133, 311, 191 (3), 190 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान पूजा कौर निवासी गांव मल्ला, अर्शदीप सिंह अर्श निवासी गांव ढैपई, गग्गी, मोटू, बिल्ला और पवनदीप सिंह उर्फ पवना निवासी गांव मल्ला के रूप में हुई है।
Punjab: Conductor beaten up for asking for ticket, cash snatched, FIR lodged against 6 including a girl, watch videohttps://t.co/eZ3kWohfoc#EDRaids #SmritiMandhana #AhaanPanday #FridaysWithArmaan pic.twitter.com/xaLzKSneIe
— Encounter India (@Encounter_India) July 18, 2025
थाना हठूर के एएसआई गीतइंदरपाल सिंह ने बताया कि तख्तूपुरा मोगा के रहने वाला पीड़ित तेजिंदर सिंह वह पंजाब रोडवेज में कंडक्टर है। पीड़ित ने शिकायत में कहा कि देर शाम वह ड्यूटी पर था और जगराओं से निहाल सिंह वाला की ओर जा रही बस में एक लड़की पीछे की सीट पर बैठी थी। इस दौरान उसके साथ एक लड़का भी था। टिकट काटने पर लड़की ने आधार कार्ड दिया, जिस पर नाम पूजा कौर लिखा था। आधार कार्ड के आधार पर टिकट काट दी गई। जब लड़के से टिकट के लिए कहा गया तो उसने कहा कि वह बस स्टैंड के बाहर उतर जाएगा। कंडक्टर ने बताया कि बस बाहर नहीं रुकेगी। लड़का उतर गया, लेकिन फिर बस में चढ़कर लड़की के पास बैठ गया।
दोबारा टिकट मांगने पर उसने बहस शुरू कर दी। इसी दौरान बस गांव मल्ला पहुंच गई। लड़के ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। आरोपियों ने जबरन बस रुकवाई और अंदर घुसकर कंडक्टर से मारपीट शुरू कर दी। हमले में कंडक्टर की पगड़ी उतार दी गई। केश वाला बैग फाड़कर उसमें से 7500 रुपए निकाल लिए। वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि लड़की समेत बाकी आरोपी फरार चल रहे है। गिरफ्तार आरोपियों में अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श व पवनदीप सिंह उर्फ पवना के नाम शामिल है।