गुरदासपुरः जेल रोड पर केंद्रीय जेल के बिल्कुल सामने बने जिला अधिकारियों के आवासीय क्वार्टरों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार 9 नंबर क्वार्टर एडीसी हरजिंदर सिंह बेदी के रिहायश में बेहद जहरीला कोबरा सांप आने से दहशत का माहौल बन गया। हालांकि इस घटना के दौरान एडीसी हरजिंदर बेदी और उनका परिवार क्वार्टर में नहीं था।
जानकारी के अनुसार, क्वार्टर में रात की ड्यूटी देने वाले होमगार्ड जवान लखविंदर सिंह ने जैसे ही क्वार्टर के पीछे स्थित अपने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजे के पास एक सांप बैठा देखकर वह घबरा गया। जिसके बाद होमगार्ड ने तुरंत एडीसी के पीएसओ एएसआई राजेश को फोन कर सूचित किया।
जिन्होंने सपेरे को घटना स्थल पर बुलाया और करीब एक घंटे की मशक्क्त के बाद कोबरा सांप को पकड़ा गया। जिसके बाद काबू किए कोबरा को जंगल में छोड़ दिया गया। मामले की जानकारी देते हुए सपेरे बिट्टू शर्मा का कहना है कि यह बेहद खतरनाक सांप है। अगर यह किसी को डंक मारता तो उसके लिए खतरा पैदा हो सकता था। उन्होंने बताया कि बरसाती दिनों में ये सांप आमतौर पर बाहर निकल आते हैं। उन्होंने एक दिन में 3 सांपों को रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ दिया है।