गुरदासपुर: जिले के कसबे घुमाण के निकट पिंड सखोवाल में श्रोमणी भागत नामदेव जी के सेवक बाबा लद्धा जी के आस्थान पर लंबे समय से सेवाएं निभा रहे बाबा ऋषि राम (85 साल) की मृतक देह नजदीकी कुएं से मिलने के कारण इलाके में सनसनी फैल गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रद्युम्न कुमार ने बताया कि बाबा लद्धा जी की जगह पर भाई ऋषि राम पुत्र केयर राम निवासी पिंड कणकण कलां जिला हशियारपुर करीब 60 साल से सेवा निभा रहे हैं। बीते दिन वह और सेवक संदीप कुमार बाबा जी के दर्शन करने जगह पर गए। लेकिन बाबा जी उन्हें कही नहीं मिले।
जिसके बाद तलाश करने पर सुबह करीब 11 बजे बाबा जी को कुएं में गिरे हुए पाया गया। जब बाहर निकाला, तो उनकी मौत हो चुकी थी। प्रद्युम्न ने कहा कि उन्हें शक है कि लूट की नीयत से बाबा जी को कुएं में फेंका गया है, लेकिन बाबा जी के शरीर में कोई भी चोट के निशान नहीं थे। इस संबंध में थाना घुमाण की पुलिस ने प्रद्युम्न कुमार के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 302 तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।