कपूरथलाः सिविल अस्पताल में उस समय स्टाफ में हड़कंप मच गया। जब अस्पताल में बने नवजीवन केंद्र में इलाज के लिए भर्ती 8 युवक भाग गए। जिसके बाद नवजीवन केंद्र में तैनात सिक्योरिटी गार्ड व स्टाफ नर्स ने उन्हें ढूंढने का प्रयास किया। जिसके बाद एक युवक को सुरक्षा कर्मियों ने काबू कर लिया। जबकि फरार चल रहे अन्य युवकों की तलाश जारी है। नवजीवन केंद्र के इंचार्ज डॉ. अमन सूद ने बताया कि यहां से 7-8 युवक भागे हैं।
इस बात की जांच की जा रही है कि इसमें कहां लापरवाही हुई है। केंद्र में सिक्योरिटी गार्ड व एक स्टाफ नर्स तैनात होते हैं। यदि स्टाफ की लापरवाही सामने आई तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एसएमओ डा. इंदू बाला ने कहा कि इन लोगों को स्वेच्छा से रखा जाता है। फिर इस मामले की जांच की जा रही है।