गुरदासपुरः थाना सिटी गुरदासपुर की पुलिस द्वारा जिले के सांझ केंद्रों की इंचार्ज इंस्पेक्टर इंदरबीर कौर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है। एकत्रित जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर इंदरबीर कौर साझ केंद्रों में काम करने वाले कर्मचारियों से उनकी ड्यूटी साझ केंद्र में रखने और छुट्टियों आदि के बदले में पैसे लेती थीं, जिसके बारे में साझ केंद्रों के कर्मचारियों ने एक लिखित शिकायत एस.एस.पी. गुरदासपुर को दी।
शिकायत में उन्होंने कहा कि ये पैसे ऑनलाइन गूगल पे के माध्यम से भेजे जाते थे। सभी सबूतों की अच्छी तरह जांच-पड़ताल के बाद, बीती रात थाना सिटी गुरदासपुर की पुलिस ने उच्च अधिकारियों की देखरेख में इंस्पेक्टर इंदरबीर कौर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि जिला गुरदासपुर की पुलिस अधीन आने वाले 12 थानों में मौजूद साझ केंद्रों के कर्मचारी इंस्पेक्टर इंदरबीर कौर के अधीन काम करते थे।