मोगाः जिले के घल कलां के पास भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। मोगा-लुधियाना हाईवे पर गांव घल कलां के पास यह हादसा देर रात करीब 2:30 बजे हुआ। मिली जानकारी के अनुसार 4 युवक कार में सवार होकर मनाली घूमने जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार की टक्कर प्लैटीना मोटरसाइकिल सवार से हो गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के दौरान, पीछे से आ रहे ट्रक की भी कार से टक्कर हो गई। घटना के दौरान सड़क पर भारी जाम लग गया।
दूसरी ओर मृतक के भाई ने बताया कि उनका परिवार जिला लुधियाना का निवासी है और मृतक मोगा के निजी होटल में काम करता था। हादसे वाली रात वह काम से लौट रहा था कि यह दुर्घटना हो गई। इस घटना को लेकर ट्रक के कंडक्टर ने बताया कि हादसा मोगा-घल कलां रोड पर हुआ। घटना के दौरान उनका ट्रक पीछे से आ रहा था और उनका ट्रक कार से टकरा गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना घल कलां के प्रभारी ने बताया कि हादसा रात करीब 2:30 बजे का है। हादसे में युवक की मौत हो गई है। परिवार द्वारा दर्ज कराए गए बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह भी उल्लेखनीय है कि मृतक अविवाहित था और अपने बूढ़े माता-पिता का सहारा था। उसका बड़ा भाई अलग रहता है।