बटाला: कलानौर-बटाला मार्ग के अधीन आते गांव भागोवाल के पास भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई है। हादसा उस समय घटित हुआ, जब परिवार श्री दरबार साहिब से दर्शन करके वापिस लौट रहे थे। जहां इस भीषण हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए, वहीं घटना में छुट्टी पर आए सैनिक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की मां, पत्नी और चचेरा भाई घायल हो गए। मृतक की पहचान 24 वर्षीय सैनिक महकदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी भंगवां के रुप में हुई है। जानकारी के मुताबिक मृतक महकदीप सिंह वह घर छुट्टी पर आया हुआ था।
आज वह परिवारिक सदस्यों सहित अपनी वर्ना गाड़ी नंबर पीबी 06 बीबी 0145 पर सवार होकर श्री दरबार साहिब अमृतसर के दर्शन करके लौट रहे थे। जब वह गांव भागोवाल के पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो सूखा पेड़ टूटने के बाद कार को उससे बचाते हुए संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क किनारे लगे पेड़ों में जा टकराई। हादसे में महकदीप सिंह, उसकी पत्नी रुपिंदर कौर, मां हरजिंदर कौर और मामले का बेटा गुरतेज सिंह जख्मी हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस पहुंची। 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को सिविल अस्पताल बटाला ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने महकदीप सिंह को मृतक करार दे दिया। मृतक महकदीप के पिता सुखदेव सिंह भी पूर्व सैनिक है। महकदीप सिंह जुड़वें भाई है और उसका दूसरा भाई अमेरिका गया हुआ है। उधर, थाना किला लाल सिंह के एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरु कर दी गई है।