फाजिल्काः फिरोजपुर रोड जलालाबाद के पास अमीर खास गांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया। कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में परिवार के दो लोगों की मौत गई। मिली जानकारी के अनुसार परिवार गांव माहलम का निवासी है। परिवार वापस फिरोजपुर से एक विवाह समारोह से लौट रहा था और फाजिल्का की ओर से आ रहा एक ट्रक जो अमृतसर जा रहा था।
जब अमीर खास गांव के पास पहुंचा तो दोनों वाहनों के बीच भयंकर टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के पर परखच्चे तक उड़ गए। कार में बैठे कुछ लोग फंसे रहे। कजन भाई ने बताया कि हादसे में उसके ताय के बेटे बलविंदर सिंह और भाभी मनजीत कौर की मौत हो गई है, जबकि मां और भाई के बच्चे हर्ष और मन्नत दोनों गंभी जख्मी है।
स्थानीय लोगों ने कार का दरवाजा खोलकर उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की, तभी एक औरत सड़क पर गिर पड़ी और कार चालक भी कार में फंसा रहा। दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए रेफर किया गया। मौके पर पुलिस भी पहुंचकर कार्रवाई कर रही है।
इस सड़क को बंदे खानी के नाम से जाना जाता है क्योंकि यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। सड़क संकरी होने और ट्रैफिक बढ़ने से लगभग 20 साल पहले इसे चौड़ा किया गया था, जबकि अब 20 साल में ट्रैफिक और बढ़ा है, लेकिन सड़क अभी भी छोटी ही है। लोग लंबे समय से इस सड़क को चौड़ी करने की मांग कर रहे हैं। टोल प्लाजा बंद होने के बाद भी सड़क की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है और इसी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं।