मोगाः पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश का कहर मोगा जिले के गांव मंडीरा कलां में भी देखने को मिला। जहां एक कैंसर पीड़ित महिला के घर की छत गिर गई। जैसे ही इस दुखद घटना की जानकारी हलका विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा को मिली। वे तुरंत मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली। डॉ. अरोड़ा खुद मंडीरा कलां गांव स्थित पीड़ित महिला के घर पहुंची और घर के पुनर्निर्माण के लिए नकद राशि की पहली किस्त परिवार को सौंपी। इस दौरान उन्होंने परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया और निर्माण कार्य तुरंत शुरू करने के निर्देश भी दिए।
डॉ. अरोड़ा ने बताया कि यह महिला कैंसर पीड़ित है, इलाज करवा रही है और परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। उनके पति ड्राइवर हैं और घर में चार छोटे बच्चे हैं। ऐसे समय में छत गिरना उनके लिए बहुत बड़ा संकट बन गया था। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों को प्राथमिकता के आधार पर मदद देना है।