पठानकोटः पंजाब में चल रहे नशे के खिलाफ ठोस कदम उठाने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक मुहिम शुरू की गई है, जिसका नाम है ‘युद्ध नशों के विरुद्ध रखा गया है।’ इस मुहिम के तहत पुलिस द्वारा विभिन्न ऑपरेशनों के जरिए नशा तस्करों को काबू किया जा रहा है और उन्हें सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। नशे की सप्लाई चेन टूटने से नशा छुड़ाने के केंद्रों में मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। इसी सिलसिले में आज कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारुचक ने पठानकोट सिविल अस्पताल में नशा छुड़ाने के केंद्र का दौरा करने पहुंचे।
जहां उन्होंने नशा छुड़ाओं केंद्र का जायजा लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशनों के कारण नशे की सप्लाई चेन टूटी है, जिससे बड़ी संख्या में मरीज नशा छुड़ाने के केंद्रों में इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी के चलते नशा छुड़ाने के केंद्र को अपग्रेड करते हुए अस्पताल में बेड की संख्या में बढ़ौतरी की गई है। उन्होंने कहा कि लगभग 8 लाख रुपये की लागत से नशा छुड़ाने के केंद्र को अपग्रेड किया गया है।