सावन का महीना मनाने जा रही थी मायके
मोगाः बाघापुराना में एक दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां, एक युवती अपने भाई के साथ बाइक पर अपने मायके सावन का महीना मनाने के लिए आ रही थी कि बाघापुराना के पास अनियंत्रित होकर बाइक टिप्पर से टकरा गई और टिप्पर ने महिला को कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को एंबुलेंस से मोगा के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं बाघापुराना की पुलिस ने मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी लखवीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बाघापुराना के पास टिप्पर ने महिला को कुचल दिया है जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक महिला को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा चुका था। पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचकर जांच की तो पता चला कि डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया है। मृतक की पहचान ज्योति निवासी मोगा के रूप में हुई है। घटना को लेकर एक सीसीटीवी भी सामने आई है जिसे कब्जे में लेकर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, मृतक ज्योति फरीदकोट के कोटकपूरा में ब्याही है। वह बीती शाम अपने भाई के साथ कोटकपूरा से मोगा अपने मायके सावन का महीना मनाने जा रही थी। इस दौरान सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि जब दोनों भाई-बहन बाघापुराना के पास पहुंचे तो वह बाइक से टिप्पर के साथ-साथ जा रहे थे। इस दौरान वहां एक बैल ने उन्हें डरा दिया जिससे बाइक का नियंत्रण बिगड़ गया और उनकी बाइक टिप्पर के पिछले टायर में जा घुसा। इससे बाइक सवार भाई तो साइड में गिर गया, लेकिन उसकी बहन ज्योति टिप्पर के टायर के नीचे आ गई और गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
इस दौरान उसकी एक टांग भी शरीर से अलग हो गई। लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया। एंबुलेंस के मौके पर पहुंचने पर लोगों ने ज्योति को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने जांच के बाद ज्योति को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है, जहां खुशी-खुशी सावन मनाने जा रही महिला के घर पर अब मातम छा गया है।