मोगाः जिले के गांव गट्टी जट्टां में पिछले कुछ समय से चल रहे जमीनी विवाद ने आज हिंसक रूप ले लिया। दो भाई एक- दूसरे की जान के दुश्मन बन गए। जहां भाई ने अपने ही भाई, भाभी और भतीजी पर कार चढ़ा दी। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। घायल अवस्था में तीनों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं घटना की सूचना परिवार द्वारा पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना धर्मकोट की पुलिस ने परिवार के बयानों पर दोनों पति पत्नी पर मामला दर्ज करके आगे की कारवाई शुरू कर दी है।
Punjab: भाई बनें एक-दूसरे की जान के दुश्मन, परिवार पर चढ़ाई कार, 3 घायल, देखें वीडियोhttps://t.co/NnMC2Wwr4Z#Twitter #viralvideo #BreakingNews #Ravindrajadeja𓃵 #Olympics #AhaanPanday pic.twitter.com/yJyEq5ly3Y
— Encounter India (@Encounter_India) July 16, 2025
इस घटना में बच्ची के गंभीर चोट आई है। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद बच्ची को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया है। वहीं बच्ची का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोगा में वकालत कर रहे दिलबाग सिंह का अपने भाई बलविंदर सिंह के साथ 3.5 एकड़ जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। बलविंदर सिंह का आरोप है कि वकील दिलबाग सिंह ने अपने पिता से धोखे से जमीन की वसीयत करवा ली थी। जब इस बात का उन्हें पता चला तो उन्होंने पारिवारिक बातचीत के माध्यम से मामला सुलझाने की कोशिश की।
दूसरी ओर इस घटना को लेकर दिलबाग सिंह ने बात करने से इनकार कर दिया। बलविंदर सिंह ने बताया कि वह अपने भाई को जमीन का उचित मूल्य देने के लिए तैयार थे, लेकिन दिलबाग सिंह वह जमीन किसी तीसरे पक्ष को बेचना चाहता था। कल जब बलविंदर ने रिश्तेदारों की मौजूदगी में इस बारे में बात करनी चाही तो दिलबाग सिंह ने गुस्से में आकर घर के बाहर खड़े अपने भाई के परिवार के सदस्यों पर कार चढ़ा दी। जिससे उसका भाई, भाभी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए।