अमृतसरः अटारी विधानसभा क्षेत्र के खासा गांव में चुनाव शुरू होने से पहले ही बड़ा विवाद सामने आ गया। आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार सुखविंदर कौर ने चुनाव अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते कहा कि बैलेट पेपर पर उनके नाम के सामने पार्टी का चुनाव चिन्ह ‘झाड़ू’ हटाकर ‘तराजू’ का निशान छापा गया। यह गंभीर प्रिंटिंग त्रुटि चार मतदान बूथों पर सामने आई, जिसके बाद चुनाव अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते ब्लॉक समिति के चुनाव को रद्द कर दिया।

हालांकि, जिला परिषद के चुनाव के लिए डाले गए मतों की गिनती तय कार्यक्रम के अनुसार ही की जाएगी। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए प्रशासन ने मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं। चुनाव अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इस घटनाक्रम ने चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है।