लुधियानाः जिले के अमर पूरा गली नंबर 2 में एक घर पर पर जमकर ईंट-पत्थर चलने की घटना सामने आई है। घटना में परिवार के लोग घायल हो गए। परिवार ने आरोप लगाए हैकि युवको द्वारा लड़की को जबरदस्ती उठाने की कोशिश की गई, जब विरोध किया तो उन पर हमला किया गया। घटना में घर पर जमकर तोड़फोड़ की गई। परिवार के सदस्यों का आरोप है कि युवक द्वारा लड़की को जबरदस्ती दोस्ती के लिए कहा जा रहा था। जब लड़की ने दोस्ती करने से मना कर दिया, तब युवक ने साथियों के साथ मिलकर घर पर हमला कर दिया।
घटना की सूचना थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस को दी गई। वहीं दूसरी ओर थाना प्रभारी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि सांझे परिवार में शादी का प्रोग्राम चल रहा था, जहां दोनों में आपस में किसी बात को लेकर तकरार हो गई। हालांकि पुलिस ने लड़की की दोस्ती के मामले को लेकर नकार दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों परिवार आपस में रिश्तेदार है और शादी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।