फिरोजपुरः जिले के गांव गज्ज़नी वाला में 2 मरले जमीन के कब्जे को खूनी झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर बरसाएं। वहीं दोनों पक्षों में जमकर लाठी और डंडे भी चले। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को बेरहमी से पीटा। घटना के दौरान इलाका जंग का मैदान बन गया। वहीं हादसे में कई लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक कस्बा ममदोट के गांव गज्ज़नी वाला में एक घर की 2 मरले जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था।
इस विवाद ने उस समय खूनी रंग ले लिया, जब जमीन पर कब्जा करने के लिए पड़ोसी पक्ष ने लोगों को बुलाकर जबरन जमीन का कब्जा करने की कोशिश की। परिवार ने इसका विरोध किया तो उन पर जानलेवा हमला किया गया। इस दौरान हमलावारों ने डंडे-लाठी लेकर गांव की गलियों और घरों में घुसकर मारपीट की। जब महिलाओं ने बीच बचाव की कोशिश की तो हमलावारों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा, उनकी भी पिटाई कर दी। आरोप है कि महिलाओं के घटना में कपड़े फाड़ दिए गए।
गुंडागर्दी इतनी बढ़ी कि जब परिवार ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो हमलावार मोबाइल छीनकर साथ ले गए। गांव के लोग जब मिलकर हमलावारों को पकड़ने पहुंचे तो हमलावार मौके से फरार हो गए। घायल लोगों का इलाज अस्पताल में कराया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयानों पर 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।