गुरदासपुरः जिले के कस्बे डेरा बाबा नानक के अधीन आते गांव धारोवाली के शमशान घाट में महिला का शव बरामद हुआ है। 52 वर्षीय महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुहंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए गांव धारोवाली के सरपंच हरजिंदर सिंह ने बताया कि उनके गांव का एक व्यक्ति जब शमशान घाट में लगे नलके पर हाथ धोने गया तो उसे संदिग्ध हालत में महिला का शव पड़ा मिला। व्यक्ति ने देखा कि शव को छोटे पिल्ले खा रहे थे।
जिसके बाद उसने तुंरत घटा की सूचना पुलिस थाना कोटली सूरत को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव की जांच की। शव की तलाशी लेने पर एक वोटर कार्ड मिला, जिसमें महिला की पहचान कुलजीत कौर पत्नी लखबीर सिंह निवासी भागोवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक महिला के परिजनों को दी। मौके पर पहुंची मृतक महिला कुलजीत कौर के परिजनों ने बताया कि वह कल घर से यह कह कर गई थी कि वह बटाला जा रही है, लेकिन वह घर वापस नहीं आई।
मृतक के पति लखबीर सिंह और परिवार के सदस्यों का कहना है कि किसी ने हत्याकर उसकी लाश गांव धारोवाली के शमशान घाट में फेंकी है। इस मौके पर उन्होंने पंजाब पुलिस और उच्च अधिकारियों से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर मौत के असली कारण का पता लगाया जाए। वहीं, इस संबंध में पुलिस थाना कोटली सूरत मली के एसएचओ लखविंदर सिंह ने कहा कि गांव धारोवाली के शमशान घाट में करीब 52 साल की महिला का शव मिला है। उसकी वोटर कार्ड से पहचान कुलजीत कौर पत्नी लखबीर सिंह वासी भागोवाल के रूप में हुई है। मृतक महिला के परिजनों के बयान दर्ज कर शव का सिविल अस्पताल बटाला में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया गया है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।