लुधियानाः जिले में क्राइम की वारदातों का ग्राफ इस कदर बढ़ गया है कि सरेआम हमलावार घटनाओं को अंजाम दे रहे है। वहीं ताजा मामला टिब्बा रोड गोपाल नगर से सामने आया है। जहां देर रात अज्ञात युवकों ने बीच सड़क भाजपा नेता नमन बांसल पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस घटना को लेकर पुलिस की कार्रगुजारी सवालों के घेरे में आ गई है। दरअसल, पुलिस क्राइम की वारदातों पर नकेल कसने के दावे कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत में सरेआम हमलावार वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की गिरफ्त से कोसो दूर दिखाई दे रहे है।
#PunjabNews: भाजपा नेता पर किया तेजधार हथियार से हमला, मिल रही थी धमकियां NEWS:https://t.co/gkGX77m7fl pic.twitter.com/daEJurReFj
— Encounter India (@Encounter_India) July 19, 2025
घटना में हमलावारों ने नमन को बुरी तरह से घायल कर दिया। नमन ने आरोप लगाए है कि हमलावरों ने थप्पड़ जड़े और उसकी पीठ पर दातर से हमला किया। जिसके बाद खून से लथपथ नमन ने दुकान में घुस कर खुद की जान बचाई। घटना में घायल नमन ने अपने दोस्तों को सूचना दी। मौके पर पहुंच उसके दोस्तों ने उसे सिविल अस्पताल दाखिल करवाया जहां उसकी पीठ पर टांके लगे है। पत्रकारों ने जब रात साढ़े 10 बजे टिब्बा रोड स्थित इलाके के लोगों से घटना संबंधी जानकारी ली तो एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कुछ युवकों ने गोपाल नगर चौक के पास जमकर एक-दूसरे के साथ मारपीट की है। इस दौरान गोपाल नगर चौक के पास फायरिंग भी हुई है। अब ये फायर किसने किया इस बारे अभी कुछ पता नहीं चला।
थाना टिब्बा की पुलिस को भी घटना की जानकारी मिल चुकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घायल नमन ने बताया कि उसकी गोपाल नगर में दुकान है। उसे 2 से 3 दिन पहले थ्रेट भी मिली थी। वह रोजाना की तरह ही दुकान से रात को निकला, तभी कुछ युवक दुकान के आस-पास रेकी कर रहे थे, लेकिन उसने इतना ध्यान नहीं दिया। जैसे ही वह कुछ आगे गया तो उक्त युवकों ने उसे रोक लिया और नाम पूछने लग गए। जब उसने अपना नाम बताया तो उन लोगों ने कहा कि तुम अपना नाम झूठ बोल रहे हो। इतने में सड़क पर भागते हुए कुछ युवक तेजधार हथियार लेकर आ गए। हमलावारों ने आते ही उसे थप्पड़ मारे फिर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिसके बाद उसने किसी दुकान में घुस कर अपनी जान बचाई। नमन मुताबिक वह थाना टिब्बा की पुलिस को मामले की शिकायत देगा ताकि हमलावरों को दबोचा जा सके।