मोगाः पंजाब में नशा तस्करों और क्राइम की वारदातों के खिलाफ चलाई गई मुहिम तहत पुलिस ने आरोपी को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी बंबीहा गैंग का सदस्य है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 देसी पिस्तौल.32 बोर, 8 रौंद और मैगजीन बरामद की गई हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एएसआई हरजिंदर सिंह के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ की पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में गश्त पर थी।
इसी दौरान कस्बा अजीतवाल बस अड्डा के पास एक खास मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि आकाशदीप सिंह उर्फ आकाशा पुत्र हरमिंदर सिंह निवासी पिंड कोकरी कलां (मोगा) अवैध हथियारों के साथ सेम नाले की पटरी पर किसी का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने तुरंत रेड करके आरोपी को मौके से काबू किया।
तलाशी के दौरान उसके पास से 4 देसी पिस्तौल (.32 बोर) 4 मैगजीन 8 जिंदा कारतूस (.32 बोर) बरामद किया गया। आरोपी आकाशदीप सिंह ने पूछताछ में कबूल किया कि उसे यह हथियार अमृतसर जेल में बंद बंबीहा गैंग से जुड़े गैंगस्टर धर्मिंदर सिंह उर्फ बाजी दोसांझ निवासी दोसांझ थाना मैहना द्वारा उपलब्ध करवाए गए थे। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर गहराई से पूछताछ की जाएगी।